आप सभी पाठक गण का मेरे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है.
यह ब्लॉग खासकर स्टॉक मार्केट की गतिविधियों से सम्बंधित जानकारियां देने हेतु बनाया गया है. यहाँ पर हम अपेक्षा करते हैं की पाठक गण, वित्त सम्बन्धी विषयों का अध्यन कर चूका हो. हमारी कोशिश होगी की आपको एक सफल निवेशक बना सके ताकि आप अपने और अपनों के लिए देखे गए भविष्य को संवार और निखार सके.
मेरी भाषा मेरे हृदय के अत्यंत निकट है और मेरा प्रयास रहेगा की मै अपने हिंदी के पाठको के साथ न्याय कर सकूं.
प्रारंभ में मै स्टॉक मार्केट के बारे में प्रचलित कुछ मिथक दूर करना चाहूँगा और साथ ही कुछ जानकरियां भी देना चाहूँगा:
१. स्टॉक मार्केट में निवेश करना कोई जुआं या बुर लत नहीं!
२. स्टॉक मार्केट में निवेशक बनने हेतु किसी विशेष डिग्री या सर्तिफिकाते की आवशकता नहीं!
३. स्टॉक मार्केट पूरी तरह एक कानूनी साधन है धन संचय करने का यदि आप सरकार को बाकायदा टैक्स अदा करते हैं.
४. स्टॉक मार्केट में धन की बढ़ोतरी किसी भी अन्य साधन से बेहतर और कई गुना की जा सकती है यदपि इसमें कुछ जोखिम अवश्य है.
No comments:
Post a Comment